प्रेम- मिलन या विरह

0f1786ed-6c18-4726-8f44-c89579d24431प्रेम के हैं दो रंग जुदा
एक मिलन और एक विरह
एक नाम समर्पण का
एक नाम त्याग का
एक बिन बोले आँखों की
बात समझना
एक दूर रह के दुआओं में
याद करना
एक सुबह से शाम का इंतज़ार
तो
एक अगले जन्म में मिलने की
फ़रियाद करना
एक कमियों को नज़रंदाज करना
एक किसी कमी के कोई
मायने ना होना
एक रुक्मणी बन जीवन भर
साथ रहना
एक राधा बन हृदय की
धड़कन बनना
प्रेम के ही रंग दो
कैसे कहें कौन सा रंग
गहरा किस से
समर्पण या त्याग
दोनों की तुलना कैसी?
समर्पण में अहम् ना आए
तो वो श्रेष्ठ
विरह का कारण अहम ना हो
तो वो श्रेष्ठ
प्रेम तो प्रेम है
जीवन का सार यही
सृष्टि का आधार यही
इसमें अहम् का स्थान कहाँ
और अहम् हो तो
फिर वो प्रेम कहाँ

टिप्पणी करे